Wednesday, May 4, 2011

ओसामा मारा गया

ओसामा मारा गया. दुनिया के सबसे बड़े आतंकी का युग समाप्त हो गया. अमेरिका सबसे ज्यादा खुश है क्योंकि ओसामा उनका सबसे बड़ा शत्रु था और उसे उसकी सेना ने ही मारा. आज सारा विश्व अमेरिका की पीठ थप थापा रहा है. पर उसे अपने जिस दोस्त पर सबसे ज्यादा विश्वास था वोही दगाबाज निकला. अमेरिका का ये आपरेशन कुछ सवाल छोड़ गया है.
१. क्या पाकिस्तान इतना कमजोर देश है की कोई भी उसकी हवाई सीमा मैं दाखिल हो जाये और उसे पता भी न चले और आने वाला उसके क्षेत्र में हमला करके वापस भी चला जाये और वो देखता रहे. जैसा की अमेरिका ने कहा की पाकिस्तान को इसकी जानकारी तक नहीं दी गयी थी. 
२.  अमेरिका ने इस आपरेशन की कोई विडियो या फोटो जारी नहीं की है जैसे सद्दाम की की थी. 
३. आपरेशन पूरा होने से पहले ही ओबामा ने प्रेस को न्योता भेज दिया था. ओबामा को यकीं था की आपरेशन सफल होगा.
४. अमेरिका ने दो कांसुलेट बंद कर दिए और अपने दगाबाज दोस्त को माफ़ कर दिया. अमेरिका जैसा देश जिसने ईराक पर हमला सिर्फ इसलिए कर दिया की उसे शक था की ईराक के पास विनाशकारी हथियार हैं उसने पाकिस्तान की विरुद्ध कोई खास कार्यवाही नहीं करी. अमेरिका चाहे कुछ भी कहे इस आपरेशन में ये दोनों देश मिले हुए थे.

No comments: