भारत विश्व का सबसे प्राचीन देश है. विश्व की पहली सभ्यता भारत की सभ्यता है. जब सम्पूर्ण विश्व पेड़ों पर रहता था हमारे यहाँ नगर और ग्राम जैसे संरचना थी. जब पूरा विश्व बोलना भी नहीं जनता था हम अपने व्याकरण पर नए नए शोध कर रहे थे. हमने विश्व को पढना सिखाया, बोलना सिखाया, विश्व के पहले विश्वविद्यालय भारत में थे, हम विश्व गुरु थे विश्व भारत को सोने की चिड़िया कहता था. वीरता और प्रक्रम में हमारा कोई सानी नहीं था. हमारा इतिहास हमारे गूराव्मायी अतीत का बखान करता है.
फिर अचानक क्या हुआ की
१००० वर्षों से भी ज्यादा समय तक विदेशियों ने हम पर शासन किया?
हम से कहाँ चूक हुई?
क्या हम में इतना सामर्थ्य नहीं था की हम कुछ मुठी बार लोगों का सामना कर सकते थे?
क्या आज भी हम उन गलतियों से कुछ सीख पा रहे हैं?
हम अपने राष्ट्र को पुनः उसी सम्मान पर ला पाएंगे?
ऐसे अनेक सवाल हैं, कृपया अपनी राय दे.....
No comments:
Post a Comment